करंट की चपेट मे आने से दो युवको की मौत।

उमरिया। जिले मे पानी के स्रोत के पास बिछाए गए करंट वाले तारों की चपेट मे आने से दो युवको की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची मानपुर थाने की पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मानपुर थाना क्षेत्र के जिले मे पानी के स्रोत के पास बिछाए गए करंट वाले तारों की चपेट मे आने से दो युवको की मौत हो गई है। बताया जाता है की पुष्पेन्द्र जयसवाल पिता मोतीलाल उम्र 35 साल और विपिन दाहिया पिता सूरजदीन उम्र 28 साल निवासी गाँव नरवर पंचायत पतौर थाना मानपुर दोनों युवक सुबह किसी काम से गांव के पास के जंगल की तरफ गए हुये थे जहां दोनों एक पानी के स्रोत के पास बिछाए गए करंट वाले तारों की चपेट में वे आ गए जिससे दोनों युवकी की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची मानपुर पुलिस ने दोनों युवको के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच मे जुट गई है।