न्यूजमध्य प्रदेश
तेंदूपत्ता तोड़ने गये युवक को बाघ ने बनाया अपना शिकार।

बालाघाट। जिले के कटंगी वन परिक्षेत्र में एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया और उसके कमर के नीचे वाला पूरा हिस्सा खा गया। वन विभाग की टीम ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
कटंगी वन परिक्षेत्र में स्थित पठार क्षेत्र में तेंदूपत्ता तोड़ने गये एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया और उसके कमर के नीचे वाला पूरा हिस्सा खा गया। बताया जाता है की अनिल पिता आनंदन सिंह भलावी निवासी कछारगांव उम्र 35 वर्ष जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया हुआ था जहां बाघ ने उस पर पीछे से हमला कर दिया और बाघ ने कमर के नीचे का पूरा हिस्सा खा लिया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची। पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। प्रभावित परिवार को नियमानुसार सहायता राशि प्रदान की जायेगी।