पाकिस्तान में पानी के लिए मचा हाहाकार,उग्र भीड़ ने गृहमंत्री के आवास को किया आग के हवाले।

इंटरनेशल डेस्क। पाकिस्तान में पानी का गहराता संकट अब आम लोगों के गुस्से में बदल गया है। उग्र भीड़ ने गृहमंत्री के आवास को आग के हवाले कर दिया है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कुछ प्रदर्शनकारी AK-47 जैसे हथियारों के साथ सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं।
देखे वीडियो-
पाकिस्तान पहले से ही भीषण जल संकट से जूझ रहा है और सिंध प्रांत में पानी की भारी कमी है। सिंध के गृहमंत्री जियाउल हसन लंजर के आवास को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया और दो ट्रेलर फूंक दिए और पुलिस पर गोलियां तक चलीं। पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार चोलिस्तान रेगिस्तान की सिंचाई के लिए सिंधु नदी पर छह नई नहरें बनाने की योजना बना रही थी लेकिन पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली सिंध सरकार और सिंध प्रांत के अन्य राजनीतिक दल इस योजना का कड़ा विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि ये नहरें बनने से सिंध प्रांत में खेती और पीने के पानी की स्थिति और भी खराब हो जाएगी। उग्र भीड़ ने गृहमंत्री के आवास को आग के हवाले कर दिया है।