न्यूजमध्य प्रदेश
सिंगरौली मे यातायात व्यवस्था हुई बेपटरी, जानवरों की तरह ठूंसकर भरी हुई पिकअप पलटने से कई घायल।

सिंगरौली। जिले मे इनदिनों यातायात व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है जिससे पिकअप वाहन चालक बेखौफ होकर लोगो को जानवरों की तरह ठूंसकर ले जा रहे है और ऐसे वाहनो पर यातायात पुलिस लगाम नही लगा पा रही है।
जिले मे यातायात पुलिस की उदासिनता के कारण बारातियों से भरी वाहन पलट गई जिससे कई लोग घायल हो गये है। बताया जाता है की शनिवार को बारातियों से भरी एक पिकअप वाहन अंगूरा गांव से लौटकर भंवरखोह जा रही थी की रास्ते मे गड़हरा के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप वाहन मे लगभग 35 लोग सवार थे। हादसे मे लगभग 33 लोग घायल हो गये है जिनमे से 08 लोगो की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया था।