सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतों का विभागीय अधिकारी संतष्टि पूर्व करायें निराकरण- कलेक्टर

सिंगरौली। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के द्वारा कलेक्टर के द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है की राजस्व के लंबित प्रकरणो का निराकरण सभी राजस्व अधिकारी अपने अपने अनुभागों का तत्परता के साथ पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे एंव सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक समय सीमा के अंदर किया जाना सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुयें कहा कि सीमांकन, वटनवारा सहित अन्य जो प्रकरण लंबित है उनका निराकरण राजस्व अधिकारी अपने अनुभागो का किया जाना सुनिश्चित करे साथ ही अभी भी वनाधिकार के तहत दिए जाने वाले पट्टो से संबंधित आवेदन लंबित है पात्र हितग्राहियों के आवेदनों का जॉच कर वन मित्र पोर्टल पर दर्ज किया जाना सुनिश्चित करे उक्त कार्य को प्राथमिकता के साथ राजस्व अधिकारी किया जाना सुनिश्चित करे। वही ई केवायसी के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अभी भी लक्ष्य के अनुसार प्रगति नही है अभियान चलाकर शत प्रतिशत ई केवायसी किया जाना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही प्रति दिवस की प्रगति प्रतिवेदन से भी अवगत कराए।