कलयुगी पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या करने के बाद जहरीला पदार्थ का किया सेवन,हालत गंभीर।

सिंगरौली। जिले के बरगवा थाना क्षेत्र मे एक कलयुगी पति ने अपनी ही पत्नी की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दिया उसके बाद खुद जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के एक कलयुगी पति ने अपनी ही पत्नी की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दिया उसके बाद खुद जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया है। बताया जाता है की बरगवा थाना क्षेत्र के गोदवाली निवासी लाले बसोर ने अपनी पत्नी बिट्टन बसोर को बड़ी ही बेरहमी से लाठी डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया उसके बाद खुद लाले बसोर ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन मे उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।