ऋण मेले का आयोजन कर हितग्राहियों को क्रेडिट का दिलवाएं लाभ- गजेन्द्र सिंह

सिंगरौली। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित डी.एल.सी.सी की बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश ने निर्देश दिए की शासन की महत्वाकाक्षी योजनाओं के लाभ से संबंधित प्रकरण जो बैंकों में लंबित है उन्हें समय पर निराकरण कर हितलाभ प्रदान करें।
बैठक के प्रारंभ में बैंकवार लंबित प्रकरणों के जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि यह खेद जनक है कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वकांशी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को समय पर नहीं मिल पा रहा है। उपस्थित बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान करें संबंधित विभाग बैंकर्स को टारगेट उपलब्ध करवाएं साथ ही पर्याप्त मात्रा में प्रकरण बैंकों को प्रस्तुत करें ताकि बैकर्स लक्ष्य अनुसार ऋण प्रकारणो का निरारकण कर सके वहीं विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैंकों से संपर्क कर प्रकरणों के निराकरण में आने वाली कठिनाइयों को दूर कर हितग्राहियों को लाभ प्रदान करें। उन्होंने ने निर्देश दिए कि सी डी रेशियो को बढ़ाने की आवश्यकता है इसके लिए अच्छे प्रोजेक्ट प्रस्तावित करें साथ ही लोन वितरण को बढ़ावा देने के लिए जिले में ऋण मेला का आयोजन करें। प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग एवं नॉन प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग के लक्ष्यों को संशोधित करने की आवयश्कता है जिले के बैंकों के एन.पी.ए का स्तर काफी खेदजनक है उचित वसूली के लिए आर.आर.सी जारी करें।