न्यूजमध्य प्रदेश
झटका तार के करंट की चपेट में आने से 17 वर्षीय युवती की मौत।

सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना के हड़बड़िया गांव में आम के खेत में बिछाये गये झटका तार के करंट की चपेट में आने से 17 वर्षीय युवती की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बरगवां थाना के हड़बड़िया गांव में आम के खेत में बिछाये गये झटका तार के करंट की चपेट में आने से 17 वर्षीय युवती की मौत हो गई है। बताया जाता है की रामकरण साहू ने अपने आम के बाग में झटका तार बिछाया था जिसकी चपेट मे आने से मधु साहू पिता श्रीलाल साहू की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची बरगवां पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच मे जुट गई है।