नगर निगम अध्यक्ष ने एलआईजी कालोनी का किया निरीक्षण,नालियो की साफ सफाई कराकर कीटनशाक दवाओ का छिड़काव कराने का दिया निर्देश।

सिंगरौली। नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के द्वारा एलआईजी कालोनी का निरीक्षण कर कालोनी से निकालने वाली नालियो की अपने सामने खड़े होकर साफ सफाई कराई गई साथ ही नालियो की साफ सफाई कराकर कीटनशाक दवाओ का छिड़काव कराने का निर्देश दिया।
अध्यक्ष ने उपस्थित अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा कि बारिस का मौसम प्रारंभ हो गया कि नगरीय क्षेत्र के वार्डो कालोनियो से निकलने वाली नालियो की सफाई कराकर उनमें किटनाशक दवाओं का छिड़काव कराये। साथ ही कहा कि यह सुनिश्चित करे कि वार्षात के दौरान कही पर भी जल जमाव की समस्या नही होनी चाहिए। अध्यक्ष के द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि नालियो की सफाई के दौरान निकलने वाले गाद का समय उठाव भी सुनिश्चित कराया जाये ताकि बारिस के दौरान पानी के साथ बहकर गाद फिर से नालियो में न चली जाये। अध्यक्ष श्री पाण्डेंय के द्वारा उपस्थित नागरिको से भी आग्रह किया गया कि घरो से निकलने वाले कचरे को नालियो न फेककर कचरा संग्रहण वाहनो में दे ताकि नालियो मे सुलभता से पानी का बहाव बना रहे।