न्यूजमध्य प्रदेश

जन कल्याणकारी योजनाओं का पात्र हितग्राहियो को लक्ष्य के अनुसार दिलए लाभ- कलेक्टर

सिंगरौली। कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिया की सीएम हेल्प लाईन मे लंबित प्रकरणो का तत्परता के साथ निरारकण किया जाना विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करे एंव शासन की जन कल्याणकारी योजनओ के लाभ से पात्र हितग्राहियो के लक्ष्य के अनुसार लाभान्वित कराना सुनिश्चित करे।

कलेक्टर ने 100 दिवस की लंबित शिकायतो के साथ साथ समाधान विंदु में चिन्हित शिकायतो सहित जन सुनवाई मे प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रो के निराकरण की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी सीएम हेल्प लाईन मे 100 दिवस से अधिक अवधि की लंबित शिकायतो का एक संप्ताह के अंदर निराकरण कराये साथ ही समाधान विंदु एवं जन सुनवाई में प्राप्त आवेदनो का विभागीय अधिकारी रूचि लेकर निराकरण कराने के पश्चात पालन प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करे। कलेक्टर ने कहा कि एक संप्ताह के अंदर जिले की रैकिंग में सुधार कर अव्वल नम्बर पर लाए साथ ही यह सुनिश्चित करे कि शिकायतो का निराकरण संतुष्टि के आधार पर ही किया जायें। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि बर्षात के समय होने वाली बिमारियो को दृष्टिगत रखते हुयें जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रो में पर्याप्त मात्रा में दवाईयो की उपलंब्ध सुनिश्चित कराये। तथा जिला चिकित्साय में में साफ सफाई बेहतर रखे साथ ही सभी चिकित्सक समय पर ओपीडी में उपस्थित रहे।

डीएम ने उपायुक्त सहकारिता को निर्देश दिए कि किसानो को खाद की कमी न रहे किसानो की आवश्यकता अनुसार यूरिया डीएपी उपलंब्ध कराये साथ ही अपने दल के साथ खाद वितरण केन्द्रो का भ्रणम कर खाद की उपलंब्ध सुनिश्चित रहे इसकी मानीटरिंग भी करे। डीएम ने राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिए कि अभिलेख दुरूस्ती के साथ साथ राजस्व से संबंधित लंबित प्रकरणो का समय पर करे। वही छात्रावासो में छात्रो को प्रवेश देने के निर्देश देने के साथ ही सभी विद्यालयो में वंचित छात्रो का प्रवेश शत प्रतिशत कराने का निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को दिया।

कलेक्टर ने महिला विकास अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए कि कुपोषित बच्चो को चिन्हित कर लक्ष्य के अनुसार एनआरसी में भर्ती कराये। तथा टीकाकरण से वंचित बच्चो का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने वनाधिकार पट्टो के प्रकरणो की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि वनाधिकार के लंबित प्रकरणो का समय पर निराकृत कर समय पर लाभान्वित कराये। साथ ही सभी विभागीय अधिकारी केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से पात्र हिग्राहियो को लक्ष्य के अनुसार दिया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि एक पेड़ मॉ के नाम अभियान अंतर्गत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण के कार्य सम्पादित कराये। साथ ही अंकुर एप पौधो को दर्ज करना भी सुनिश्चित करे। वृक्षारोपण स्थल का चयन सिप्री एप के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि फलदार पौधां सहित बास आदि प्रमुख वृक्षो का रोपण कराए नादियो के उदगम स्थल पर भी पौधा रोपण कराया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button