तालाब मे 03 युवक पानी मे डूबे, 01 की मौत।

आगरा। जिले मे पानी मे डूबने से तालाब मे 03 युवक डूब गये। तालाब मे डूबे दो लोगो को बचा लिया गया है जबकि एक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरा थाना क्षेत्र मे तालाब मे डूबने से 01 युवक की मौत हो गई है। बताया जाता है की सिकंदरा निवासी कलुआ नामक युवक अपने बुआ के लड़के कुलदीप एंव रिंकू के साथ तालाब किनारे बैठा हुआ था तभी कुलदीप का पैर फिसल गया और वह तालाब मे गिर गया जिससे वह तालाब मे डूबने लगा कलुया को पानी मे डूबता देख उसे बचाने के लिए दोनों युवको ने पानी मे छलांग लगा दिया जहां तीनों पानी मे डूबने लगे तभी इनलोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगो ने कलुआ एंव रिंकू को सुरक्षित बचा लिया लेकिन कुलदीप को नही बचा पाये। कुलदीप की पानी मे डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने कुलदीप के शव को कब्जे मे लेकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।