देवसर विधानसभा: जिसे जनता ने वोट देकर विधायक बनाया उसके क्षेत्र की असुरक्षित है महिलाए एंव बेटियाँ,दरिंदे ने घर मे घुस कर रेप की वारदात को दिया अंजाम।

सूरज कुमार साकेत
जिला- संवाददाता
सिंगरौली। देवसर विधायक को क्षेत्र की जनता ने इस उम्मीद से वोट देकर भारी मतो से जीताया था की उनके घर की मताये,बहु,बहने एंव बेटियाँ सुरक्षित रहेंगी लेकिन उनको क्या पता था की जिसे उन्होने भारी मतो से जीताया था उनके जीतते ही बदमाशो के हौसले इतने बुलंद हो जायेंगे की कभी रेत माफिया ट्रैक्टर चढ़ाकर उनके घर का चिराग बुझा देंगे तो कभी दरिंदे उसके घर की बेटियो का घर मे घुसकर रेप की वारदात को अंजाम देंगे।
देवसर विधायक क्षेत्र आरोपियों के हौसले बुलंद,घर मे घुसकर रेप की वारदात को दिया अंजाम- देवसर विधायक के क्षेत्र का एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश मे आया है जहां एक दरिंदे घर मे घुसकर एक युवती का रेप कर दिया है। रात्री मे जब युवती अपने घर मे बैठकर टीवी देख रही थी तभी गाँव का 28 वर्ष का युवक उसके घर मे घुस गया उसके बाद आरोपी ने युवती का रेप करके वहाँ से भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 64,332 (बी),351 (3) बी एन एस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है एंव आरोपी को न्यायालय मे पेश किया है।