एक ऐसा थाना जहाँ 37 सालो मे दर्ज नहीं हुई कोई भी एफआईआर।

नेशनल डेस्क। आज-कल लोग छोटी-छोटी मामूली विवाद को लेकर थाने मे शिकायत लेकर पहुंच जाते है और कई बार ऐसा भी होता है की लोग मामूली विवाद को बढ़ा विवाद बना देते है और एक दूसरो के साथ मारपीट एंव हत्या भी कर देते है लेकिन इस राज्य मे एक ऐसा भी थाना है जहाँ पिछले 37 सालो से कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की है। यहाँ जो भी विवाद होता है लोग आपस मे भी झूलसा लेते है।
यूपी के शाहजहांपुर जिले के सिधौली थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव के लोगो ने एक बहुत बढ़ी मिसाल कायम किया है यहाँ के लोग हर विवाद एंव झगड़े को आपस मे ही समझौता कर लेते है।
अनोखा गांव,पिछले 37 सालो से थाने मे दर्ज नहीं हुई कोई एफ़आईआर- बताया जाता है की नियामतपुर ग्राम पंचायत की संख्या लगभग 14 सौ के आसपास है। यहाँ के लोगो का कहना है की वर्ष 1988 से अब तक गांव के लोगो मे थाने मे एक भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है क्योंकि इनके बीच जो भी विवाद एंव झगड़ा होता है उसे गांव के लोग एंव पंचायत मिलकर आपस मे सुलझा लेते है।





