नौकरियों की प्रकृति बदल रही है और नए क्षेत्र उभर रहे हैं- पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के रचनाकारों से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘क्रिएट इन इंडिया’ चैलेंज में भाग लेने का आग्रह करते हुए कहा कि वर्तमान समय में “नौकरियों की प्रकृति बदल रही है और नए क्षेत्र उभर रहे हैं”।
पीएम मोदी “मन की बात” रेडियो कार्यक्रम के 114वें एपिसोड को संबोधित करते हुए कहा, “आपकी प्रतिभा और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ‘क्रिएट इन इंडिया’ थीम के तहत 25 चैलेंज शुरू किए हैं। आपको ये चैलेंज निश्चित रूप से दिलचस्प लगेंगे। कुछ चैलेंज संगीत, शिक्षा और यहां तक कि एंटी-पायरेसी पर भी केंद्रित हैं। इस उद्देश्य से जुड़े कई पेशेवर संगठन हैं जो इन चैलेंज को पूरा समर्थन दे रहे हैं। भाग लेने के लिए आप wavesindia.org पर लॉग इन कर सकते हैं। मैं देश के रचनाकारों से विशेष रूप से आग्रह करता हूं कि वे इसमें भाग लें और अपनी रचनात्मकता को सामने लाएं।”