बालाघाट में टोल प्लाजा बना आतंक का मैदान: नकाबपोशों ने मचाई तबाही, लाखों की लूट और मारपीट।

बालाघाट। जिले के गढ़ी स्थित पांडुतला टोल प्लाजा पर शनिवार रात (19 सितंबर) बड़ा हमला हुआ। रात करीब 11 बजे 10 से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने प्लाजा में घुसकर तोड़फोड़ और लूटपाट की।
मिली जानकारी के अनुसार बालाघाट के गढ़ी इलाके में शनिवार देर रात (19 सितंबर) पांडुतला टोल प्लाजा पर 10 से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। हमलावरों ने बूथ में रखे 4 मोबाइल तोड़ दिए और 2 मोबाइल साथ ले गए, वहीं काउंटर से 1 लाख 13 हजार 400 रुपए नकद लूट ले गए। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों पर हमला कर करण सिंह उइके और आशुतोष प्रजापति को घायल कर दिया। आशुतोष के हाथ में और करण की कमर व हाथ में चोटें आई हैं। टोल बूथों के कंप्यूटर और शीशे चकनाचूर कर दिए, बाहर खड़ी बोलेरो क्षतिग्रस्त कर दिया।
टोल नाका मैनेजर वरुण प्रताप तोमर के अनुसार, ओवरलोड वाहनों से वसूली को लेकर विवाद के बाद मुकेश सैयाम, रंजित, सुदर्शन, संतोष और संदीप समेत साथियों ने हमला किया। गढ़ी थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह पंद्रो ने बताया कि सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी तलाश जारी है।