कट्टा लेकर अस्पताल में घुसा नाराज ड्रेसर, वेतन न मिलने पर बीएमओ को दी धमकी

शिवपुरी। जिले के कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार शाम एक ड्रेसर ने वेतन न मिलने से नाराज होकर हथियार लेकर बीएमओ के केबिन में घुसकर धमकी दी। आरोपी ड्रेसर मनीष नाजगढ़ ने कट्टा और जिंदा राउंड के साथ बीएमओ डॉ. संजय राठौर को डरा-धमकाया। घटना के बाद मनीष अस्पताल परिसर में घूमता रहा और स्टाफ में दहशत फैल गई। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है।
जिले के कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार शाम हड़कंप मच गया, जब वेतन न मिलने से तंग आकर एक ड्रेसर हथियार लेकर बीएमओ के केबिन में घुस गया। ड्रेसर मनीष नाजगढ़ ने कट्टा और जिंदा राउंड के साथ धमकी देते हुए माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। मनीष पिछले 12 महीने से वेतन न मिलने से परेशान था। आरोप है कि उसने बीएमओ डॉ. संजय राठौर के सामने ही कट्टे में राउंड लोड किया और वेतन मांगते हुए बड़बोला किया। उसके बाद वह अस्पताल परिसर में घूमते हुए स्टाफ में दहशत फैलाता रहा। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें मनीष का आक्रामक व्यवहार साफ दिख रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला और आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली।
सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिभर ने कहा कि मनीष को तुरंत निलंबित कर खानियाधाना स्वास्थ्य केंद्र में अटैच कर दिया गया है। उनका कहना है कि मनीष का तीन महीने का वेतन ड्यूटी से अनुपस्थिति के कारण रोका गया था, जबकि हाल ही में अगस्त-सितंबर का वेतन जारी किया गया है। यह घटना अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है। अधिकारियों ने सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।





