लुटेरी दुल्हन ने ख़रीदारी के लिए युवक से लिए 50 हजार रु, बाथरूम का बहना करके हो गई फरार।
खंडवा। जिले मे लुटेरी दुल्हन ने बड़ी ही चालाकी से एक युवक को 50 हजार रुपये चुना लगा दिया। दुल्हन ने बाथरूम का बहना करके के रफू-चक्कर हो गई। धोखे का शिकार हुआ युवक ने थाने मे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले मे एक लुटेरी दुल्हन ने एक युवक को 50 हजार रु का चपत लगा दी है। बताया जाता है की युवक बाबुदास पुत्र गोवर्धन निवासी भुवासा जिला उज्जैन शादी करने के लिए गुरुवार को खंडवा कोर्ट में पहुचा जहां दुल्हन अपने साथियो के साथ पहले से पहुची हुई थी। युवक के पहुचते ही दुल्हन के साथियो ने कहाँ की आज आप लोग काफी देर से आए है जिससे काफी देर हो गया है इसलिए शादी कल कर लिया जाएगा। उसके बाद लुटेरी दुल्हन ने बड़ी ही चालाकी से बाजार मे ख़रीदारी करने के बहाने उसने युवक से 50 हजार रु ले लिए इसके बाद लुटेरी दुल्हन ने बाथरूम का बहना करके के 50 हजार रु लेकर अपने साथियो के साथ फरार हो गई।
युवक ने काफी देर तक दुल्हन एंव उसके साथियो की तलाश की लेकिन काफी खोजने पर भी दुल्हन एंव उसके रिश्तेदार नही मिले युवक ने जब फोन किया तो फोन भी ऑफ बता रहा था। ठगी का शिकार हुआ युवक कोतवाली थाने मे जाकर शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच मे जुट गई है।