Road Accident: तेज रफ्तार जीप खड़े ट्रक से टकराई,04 लोगो की मौत।

मंडला। जिले मे दर्दनाक सड़क हादसे मे 04 लोगो की मौत हो गई है। खड़े ट्रक से तेज रफ्तार जीप टकरा गई जिससे 04 लोगो की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला जिले मे शुक्रवार की रात्री तेज रफ्तार जीप खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे 04 लोगो की मौत हो गई है। बताया जाता है की जीप में सवार लोग बिछिया से छिंदवाड़ा जा रहे थे जहां बिछिया थाना क्षेत्र के ग्राम औरई के पास खड़े ट्रक से तेज रफ्तार जीप टकरा गई। हादसे मे छिंदवाड़ा निवासी सुनील कूड़ा उम्र 30 वर्ष ,तीरथ कुड़ापे उम्र 40 वर्ष ,दारा सिंह उईके उम्र 55 वर्ष एंव रोहित सैयाम उम्र 28 वर्ष की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि 04 महिलाए सहित 06 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को उपचार अस्पताल मे भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।