बदमाशो ने पति के सामने पत्नी को मारी गोली,हुई मौत।
जमुई। बिहार के जमुई मे बदमाशो ने एक पति के सामने ही उसके पत्नी को गोलीमार मौत के घाट उतार दिया है। वही पति ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ठाकुराइन आहर के पास बदमाशो ने मगही गांव निवासी पबिया देवी की गोली मारकर हत्या कर दिया है। मृतक महिला के पति संजय यादव निवासी मगही गांव ने बताया की वह अपनी पत्नी को बाइक से डाक्टर के पास दिखाने गया हुआ था जैसे वह अपनी पत्नी को डाक्टर से दिखाकर वापस घर लौट रहा था की रास्ते मे बघमा एंव मगही के बीच ठकुराइन आहर के एक बाइक पर सवार 03 लोगो ने ओवरटेक करके गोली से फायरिंग कर दिया। गोली उसकी पत्नी को लगी जिससे उसकी मौत हो गई जबकि संजय यादव ने किसी तरह वहाँ से भागकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।