न्यूजमध्य प्रदेश
दो बाइकों की भिड़त मे 02 युवको की मौत।
सिंगरौली। जिले के सरई थाना क्षेत्र मे दो बाइकों की आमने-सामने भिड़त मे 02 युवको की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को जिले के सरई थाना क्षेत्र के बरका कालेज के पास दो बाइकों की भिड़त मे 02 युवको की मौत हो गई है बताया जाता है की बरका कालेज के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़त हो गई। हादसे मे चार लोग घायल हो गये। घायलो को उपचार के अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान सुमिरन घांसी एंव नरेंद्र पनिका की मौत हो गई।