न्यूज
बरातियों को लेकर जा रही कार अनियंत्रित होकर पलटी,03 की मौत एंव 07 घायल।
हरिपुर। हरिपुर मे बरातियों को लेकर जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे मे 03 महिलाओ की मौत हो गई जबकि चालक सहित 07 लोग घायल हो गये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे मे 03 महिलाओ की मौत हो गई है। बताया जाता है की मंगलवार की शाम को ग्रामसभा बैकुंठपुर निवासी दीपांकर सरकार अपने बेटे के शादी के लिए गाड़ियों में बरातियों को लेकर चंदिया हजारा के राहुल नगर के लिए निकला हुआ था की रास्ते मे पूरनपुर पीलीभीत के पास हरिपुर के जंगल मे पलट गई। हादसे मे 03 महिलाओ की मौत हो गई जबकि चालक सहित 07 लोग घायल हो गये है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।