न्यूज
कार मे आग लगने से एक व्यक्ति की आग मे जलकर मौत।
हरियाणा। हरियाणा मे अचानक कार मे आग लगने से एक व्यक्ति की आग मे जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस जाँच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के सामान्य अस्पताल के सामने पानीपत एलिवेटेड हाईवे पर बीती रात कार में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। बताया जाता है की जिले के डाडोला गांव के 35 वर्षीय अनिल कुमार नामक एक व्यक्ति अपने गांव में एक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) था और उसने एक बैंक में आधार कार्ड सेंटर खोला था। जब वह अपने गांव वापस जा रहा था की रास्ते मे अस्पताल के पास अचानक कार मे आग लग गई जिसकी चपेट मे आने से अनिल कुमार की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।