ससुराल आये युवक का संदिग्ध अवस्था मे मिला शव।

जांजगीर। मुलमुला थाना क्षेत्र के परसदा में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फ़ेल गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलमुला थाना क्षेत्र के परसदा में एक युवक की लाश तालाब के पास मिला है। बताया जाता है की बलौदा निवासी मुन्ना सिंह 40 वर्ष जो इलाहाबाद में रोजी मजदूरी का काम करता था। वह 24 मार्च को इलाहाबाद से मुलमुला थाना क्षेत्र के परसदा अपने ससुराल आया हुआ था। मुन्ना की पत्नी संतोषी बाई तीन बच्चों के साथ मायके में ही रहती है। जिससे मिलने के वह गांव में आया हुआ था। शुक्रवार को मुन्ना सिंह घर से निकला हुआ था जब वह देर रात्री तक घर वापस नही आया तो उसके ससुराल वाले उसकी तलाश मे जुट गये थे। मुन्ना सिंह का शव अगले दिन तालाब के पास मिला जिसकी सूचना लोगो ने पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।