न्यूजमध्य प्रदेश
पिकनिक मनाने गए दो छात्रो की झरने में डूबने से मौत।
इंदौर। जिले मे पिकनिक मनाने गए दो छात्रो की झरने में डूबने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस एंव एसडीईआरएफ की टीम दोनों के शवो की तलाश मे जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार बाणगंगा थाना क्षेत्र निवासी मयंक निनामा अपने साथी शिवांग ठाकुर, दुर्गेश राठौड़ और एक अन्य युवक के साथ पिकनिक मनाने गया हुआ था जहां मयंक और शिवांग दोनों झरने मे नहाने के लिए हुये चले गये। पानो का तेज बहाव होने के कारण दोनों पानी मे डूब गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस एंव एसडीईआरएफ की टीम दोनों के शवो की तलाश मे जुट गई। एसडीईआरएफ की टीम ने लगभग 20 घंटे के बाद मयंक के शव को बरामद कर लिया है जबकि शिवान्स का शव अभी भी नही मिला है जिसकी तलाश मे एसडीईआरएफ की टीम जुटी हुई है।