उतर प्रदेशन्यूज
साँप के काटने से 2 साल के बालक की मौत।

जौनपुर। जौनपुर के सिकरारा के टिकरी कला गाँव मे साँप के काटने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सिकरारा के टिकरी कला गाँव निवासी अंश सरोज पिता अतुल सरोज उम्र 2 साल रात्री मे अपने दोस्तो के साथ गाँव मे लगे पूजा पंडाल से घूम कर वापस घर लौट रहा था की रास्ते मे उसे साँप ने काट दिया। साँप के काटने से अंश गंभीर रूप अचेत होकर गिर गया जिसे उसके परिजनो उपचार के लिए अस्पताल लेकर गये जहां डाक्टर ने उसे मरुत घोषित कर दिया।