घरेलू हिंसा रोकथाम हेतु महिलाओं एंव बालिकाओं को किया गया जागरूक।


सिंगरौली। कलेक्टर श्री चंन्द्रषेखर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के के निर्देशानुसार पुलिस एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से घरेलू हिंसा अधिनियम, वन स्टॉप सेन्टर मे प्राप्त सुविधाओं साथ ही महिला उर्जा डेस्क के संबंध मे स्थानीय महिलाओं, पुरुषों एंव बालक-बालिकाओं को जागरूक किया गया।
महिला थाना एवं वन स्टॉप सेंटर द्वारा हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत ताली मोहल्ले में महिलाओं को घरेलू हिंसा से जागरूक कराया गया एंव घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में जागरूक किया गया साथ वन स्टॉप सेंटर महिला ऊर्जा डेस्क प्रतिकर योजना हेल्पलाइन नंबर एवं अन्य सहायता सेवाओं की जानकारी दी गई। विध्यनगर थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक विध्यनगर टैक्सी स्टैण्ड अंतर्गत उपस्थित स्थानीय महिलाओं तथा पुरुषों को घरेलू हिंसा अधिनियम के संबंध मे समझाइस प्रदान किया गया साथ ही शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैढ़न में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय में बच्चों को घरेलू हिंसा के संबंध में जानकारी दी गई एवं बचाव संबंधी घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 में के संबंध में एवं शिकायत पोर्टल के संबंध में जागरूक किया गया।