न्यूजमध्य प्रदेश
सगाई के दिन दर्दनाक हादसे मे 20 वर्षीय युवक की मौत।
पन्ना। जिले मे अपने सगाई के दिन ट्रैक्टर में मुरुम लेने गये एक युवक की सड़क हादसे मे मौत हो गई है। सुचन मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के अजयगढ़ के बगराजन मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय युवक की उसके सगाई के दिन एक हादसे मे मौत हो गई है। बताया जाता है की अजयगढ़ के बगराजन मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय रामविशाल आदिवासी की सगाई का कार्यक्रम था रामविशाल ट्रैक्टर चलाता था वह ट्रैक्टर में मुरुम लेने गया हुआ था जहां मुरुम खदान के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई जिससे चालक रामविशाल खाई मे गिर गया और उसकी मौत हो गई। सुचन मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।