प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज में लगी भीषण आग,कई टेंट जलकर हुए खाक

महाकुंभ: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में आज भीषण आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद आग आसपास के पूरे इलाके में फैल गई। आग की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
प्रयागराज में महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडाल में भीषण आग लग गई। सैकड़ों फीट ऊपर काला धुआं उठ रहा है। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। पुल के ऊपर ट्रैफिक रोका गया है। तेजी से आग फैल रही है। कई फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस घटनास्थल पर हैं। युद्ध स्तर पर आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। कैंपों में रखे एलपीजी सिलेंडर भी आग की चपेट में हैं। रुक-रुककर सिलेंडर फट रहे हैं। घटना में पचास से ज्यादा कैंप आग की चपेट में हैं। आग में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग सेक्टर 20 की तरफ बढ़ रही है। गीता प्रेस भी आग की चपेट में है। आग लगने के दो मिनट बाद फायरब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं। दस मिनट मशक्कत के बाद भी आग नहीं बुझ सकी। फायरब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी है। अफरा-तफरी के बीच अफसर भी मौके पर भागते नजर आ रहे हैं। महाकुंभ में लगी भीषण आग में अभी 25 से ज्यादा टेंट जलने की बात कही जा रही है। आग मुख्य रोड पर लोहे के ब्रिज के पास लगी है।