न्यूजमध्य प्रदेश
कलेक्टर श्री शुक्ला ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी,गणतंत्र दिवस में आन-बान शान से लहराया तिरंगा

सिंगरौली। जिले भर में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत हर्ष, उल्लास से मनाया गया। पूरे जिले में आन बान शान से तिरंगा लहराया। मुख्य समारोह राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्य अतिथि ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। मुख्य समारोह के साथ-साथ जिले के सभी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया गया।