नेशनल न्यूजन्यूजमध्य प्रदेशसुर्खियों में ..
सीटाडेल कंपनी के मैनेजर की उदासीनता, कम्पनी के वाहन चालक ने मृत गाय के पैर मे रस्सी बांधकर घसीटा।

सिंगरौली। जिले मे सीटाडेल कंपनी के कचरा संग्रहण वाहन के चालक के द्वारा मृत गाय के पैर मे रस्सी बांधकर घसीटने का वीडिओ सोसल मीडिया पर काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है। उक्त मामले मे कमिश्नर ने कंपनी प्रबंधक को नोटिस थमाकर जवाब माँगा है।
मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी की दोपहत नगर निगम के वार्ड 36 तेलंगवा मे सीटाडेल कंपनी मे लगी कचरा संग्रहण की वाहन के चालक ने मृत गाय के पैर मे रस्सी बांधकर गाय को घसीटा जा रहा है जिसका किसी ने विडिओ बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया।
उक्त मामले मे कमिश्नर ने सीटाडेल को नोटिस जारी कर स्पस्टिकरण माँगा है। नोटिस मिलने के बाद सीटाडेल कम्पनी के मैनेजर रावेन्द्र सिँह के द्वारा लापरवाह चालक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कार्य से मुक्त कर दिया ग़या है।