न्यूजमध्य प्रदेश
सिंगरौली मे बेलगाम हाइवा चालक ने पैदल चले रहे एक व्यक्ति को कुचल कर उतारा मौत के घाट।

सिंगरौली। जिले मे एक बेलगाम राखड लोड वाहन ने पैदल जा रहे राहगीर को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम कोतवाली थाना क्षेत्र के पचौर-तेलाई मार्ग में आरटीओ कार्यालय के पास श्यामलाल साकेत पिता सुरेश्वर साकेत 50 साल निवासी तेलाई पैदल जा रहे थे तभी उनको एक बेलगाम तेज रफ्तार राखड लोड वाहन ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही राहगीर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से गुस्साये लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया। हंगामे के बाद परिजनों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई, उसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।