शर्मशार: सिंगरौली मे छात्रावास मे रहने वाली नाबालिग छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म।

सिंगरौली। जिले के सरई थाना क्षेत्र के शासकीय कस्तूरबा गांधी छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली एक नाबालिग छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सरई थाना क्षेत्र मे संचालित शासकीय कस्तूरबा गांधी छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली एक नाबालिग छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया है। जिसके बाद से हड़कंप मच गया है। बताया जाता है की छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर उसके परिजनो ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई मे उपचार के लिए लेकर गये हुये थे जहां छात्रा को उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने जब छात्रा से पूछताश किया तो छात्रा ने बताया की पिछले वर्ष जुलाई माह में जब वह छात्रावास से अपने घर जा रही थी, तभी एक ऑटो चालक मिला। ऑटो चालक से सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उक्त मामले मे पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।
शर्मशार कर देने वाली इस घटना से छात्रावास कि सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। यदि छात्रावास में नियमित मेडिकल चेकअप हुआ होता तो शायद इस शर्मसार कर देने वाली घटना को रोका जा सकता था।