न्यूजमध्य प्रदेशसुर्खियों में ..
सिंगरौली भाजपा विधायक के मौजूदगी मे आस्था के साथ खिलवाड़, सेफ्टी टैंक के पानी से हनुमान मंदिर का किया गया साफ सफाई।

सिंगरौली। जिले मे सिंगरौली भाजपा विधायक के मौजूदगी मे आस्था के साथ खिलवाड़ हुआ है। सेफ्टी टैंक के पानी से तेलाई मे हनुमान मंदिर का साफ-सफाई किया गया जिसपर पुजारी एंव लोगो ने विरोध जताया है।
देखे वीडियो-
भाजपा सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह एवं नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, भाजपा की स्थापना दिवस के मौजूदगी में तेलाई में हनुमान मंदिर को सेफ्टी टैंक के पानी से सफाई करवा दिया। पुजारी एंव स्थानीय लोगो का आरोप है की सेफ्टी टैंक के पानी से हनुमान मंदिर का सफाई करके मंदिर को अशुद्ध कर दिया है। लोगो के विरोध करने पर फायर विकेट बुलाकर मंदिर परिसर को पुनः साफ सफाई किया गया है।