न्यूजमध्य प्रदेशसुर्खियों में ..
कोतवाली पुलिस की उदासिनता,बेखौफ बाइक सवार लुटेरो ने दिनदहाड़े राह चलते युवक का मोबाइल लूटा।

सिंगरौली। जिले के कोतवाली क्षेत्र मे बेखौफ बाइक सवार लुटेरो ने दिनदहाड़े एक युवक का मोबाइल लूटकर फरार हो गये। पीड़ित युवक ने कोतवाली थाने मे शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र मे बेखौफ बाइक सवार लुटेरो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जाता है की शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे प्रवेश कुमार केवट पिता सियाराम केवट निवासी गढ़वा जो कई वर्षो से थाना रोड में किराये का मकान लेकर रहता है। पीड़ित युवक जिला पंचायत रोड से मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहा था तभी बाइक सवार दो युवको ने मोबाइल छीनकर भाग गये। पीड़ित युवक ने कोतवाली थाने मे शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।