एसपी ने काम में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर।

हरियाणा। हरियाणा के पानीपत में सिटी थाना के SHO अनिल हुड्डा को काम में लापरवाही बरतने पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है एंव सब इंस्पेक्टर कुलदीप को SHO का कार्यभार सौंपा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिटी थाना के SHO अनिल हुड्डा को काम में लापरवाही बरतने पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जाता है की SHO अनिल हुड्डा एक मामले में ई-रिक्शा में सवार व्यक्ति के 2 लाख रुपए चोरी हो गए थे। जांच में चोरी करने वाली चार महिलाओं की पहचान हो गई थी और उनके पते भी मिल गए थे। SHO अनिल को तुरंत महिलाओं को पकड़ने का आदेश दिया गया था लेकिन SHO अनिल हुड्डा ने लापरवाही के कारण महिलाएं पुलिस की पकड़ से बच निकलीं। पुलिस अधीक्षक ने 2 बार अनिल हुड्डा को अलग-अलग टास्क दिए थे जिसे SHO अनिल हुड्डा ने उन टास्कों पर भी कोई काम नहीं किया। जिसपर पुलिस अधीक्षक ने SHO अनिल हुड्डा को लाइन हाजिर कर दिया है एंव सब इंस्पेक्टर कुलदीप को SHO का कार्यभार सौंपा गया है।