19 खण्डपीठों द्वारा नेशनल लोक अदालत में होगा प्रकरणो का निराकरण।

सिंगरौली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 10 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
नेशनल लोक अदालत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली के अध्यक्ष श्री हितेन्द्र सिह सिसोदिया के द्वारा कुल 19 न्यायिक खण्डपीठों का गठन किया गया है। न्यायिक खण्डपीठों के अंतर्गत जिला न्यायालय वैढन में 10 सिविल न्यायालय देवसर में 8 एवं सिविल न्यायालय सरई में 1 खण्डपीठों का गठन किया गया है। नेशनल लोक अदालत का शुभारम्भ प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सिसोदिया द्वारा जिला न्यायालय वैढन परिसर में कल प्रातः 10.30 बजे किया जावेगा। प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जनसामान्य से नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक सहभागिता करने एवं प्रकरणां का निराकरण कराने की अपील की गई है।