भीषण सड़क हादसे मे पिता-पुत्री की मौत।

उज्जैन। जिले मे भीषण सड़क हादसे मे पिता-पुत्री की मौत हो गई है जबकि हादसे मे 03 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है जिनको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम किर्रोद के पास हाइवा एंव कार की जोरदार भिड़त हो गई जिससे कार सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई है। बताया जाता है की उज्जैन निवासी पवन पिता अशोक तिवारी उम्र 40 वर्ष अपनी पत्नी रिंकू तिवारी 35 वर्ष एंव बेटी चुन्नू उम्र 03 वर्ष अपने रिश्तेदार शुभम पिता अवधेश समाधिया 29 वर्ष ललितपुर और रोहित पिता प्रसन्न पुरोहित 26 वर्ष निवासी जीरोन के साथ कार से जीरोन उप्र जा रहा था की रास्ते मे आगासौद रोड पर किर्रोद गांव के पास कार और हाइवा की आमने सामने जोरदार भिड़त हो गई। कार सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई है जबकि 03 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है जिनको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।