गाजा में इजराइल ने किए ताबड़तोड़ हमले,60 लोगो की मौत।

इंटरनेशन डेस्क। गाजा में इजराइल ने किए ताबड़तोड़ हमले मे लगभग 60 लोगो की मौत हो गई है। मई 2025 में गाज़ा पट्टी में इज़राइल ने अब तक का सबसे बड़ा जमीनी हमला किया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने सहयोगियों के दबाव के बाद न्यूनतम सहायता देने का निर्णय लिया है। हालांकि संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों का कहना है कि अब तक केवल कुछ ही ट्रक गाजा भेजे गए हैं जो भारी जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। इस साल की शुरुआत में युद्ध विराम के दौरान प्रतिदिन लगभग 600 ट्रक गाजा में दाखिल हुए थे। सोमवार को इजराइल के आचरण की आलोचना तब और तेज हो गई जब उसके सहयोगी कनाडा, फ्रांस और ब्रिटेन ने प्रतिबंधों सहित देश के खिलाफ “ठोस कार्रवाई” की धमकी दी। उन्होंने इजराइल से गाजा में अपनी नई सैन्य कार्रवाइयों को रोकने का भी आह्वान किया। हालांकि नेतन्याहू ने इस आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि यह हमास के 7 अक्टूबर 2023 के हमले का “सबसे बड़ा जवाब” है।
इजरायली सेना द्वारा इलाके में अपने सैन्य आक्रमण को बढ़ाने और चल रही नाकाबंदी के कारण, गाजा में स्थिति भयावह हो गई है. इसमें बड़े स्तर पर भुखमरी, कुपोषण और जरूरी सेवाएं करीब पूरी तरह से धराशाई हो गई हैं। 2 मार्च को इजरायल ने मानवीय सहायता की एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी. इस वजह से भोजन, पानी और मेडिकल सहायता में बड़े स्तर पर कमी देखी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सहायता नाकाबंदी शुरू होने के बाद से, 57 बच्चे कुपोषण से मर चुके हैं, यह तादाद बढ़ने की उम्मीद है. पोषण क्लस्टर के मुताबिक, 6 और 23 महीने की उम्र के 92 फीसदी से ज्यादा बच्चों को उनकी पोषक तत्व की जरूरत नहीं मिल रही है।