एमपी के सिंगरौली मे दबंगों के हौसले बुलंद,बेखौफ दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा।

सूरज साकेत
सिंगरौली। जिले के कोतवाली क्षेत्र मे दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गये है की थाने के कुछ ही दूरी पर सरेआम एक युवक को बड़ी ही बेरहमी से मुक्का एंव डंडा से कुटा है और जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित युवक ने कोतवाली मे शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। उक्त घटना ने कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली एंव सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है की जब कोतवाली थाने के इतने करीब ऐसी वारदात हो सकती है तो आम जनता की सुरक्षा की स्थिति क्या होगी?
देखे वायरल वीडियो-
कोतवाली क्षेत्र मे बेखौफ दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा- कोतवाली क्षेत्र मे दबंगों की गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है यहाँ दबंगों ने सरेआम एक युवक को बेरहमी से पीटा है। पीड़ित युवक अश्वनी कुमार शाह पिता नन्दूलाल शाह उम्र 30 वर्ष निवासी गनियारी जो अम्बेडकर चौराहे के पास सिम बेचने का काम करता है। पीड़ित युवक ने कोतवाली मे शिकायत दर्ज कराई है की जब वह 01 जून 2025 को अम्बेडकर चौक के पास सिम बेच रहा था। सुबह लगभग 11.30 बजे कृष्ण सोनी मुकेश सोनी एवं अन्य दो लोग सभी निवासी रामलीला मैदान के पीछे उसके पास आए और कहने लगे की तुम जो सिम दिये हो उसमे बैलेन्स नहीं है जिसपर पीड़ित युवक ने कहाँ की यह सिम उसने नहीं दिया है आपलोग कही और से ले गये होगे जिसपर कृष्ण सोनी मुकेश सोनी एवं अन्य दो लोग पीड़ित युवक अश्वनी को माँ बहन की गाली देते हुये मुक्का एंव डंडा से बेरहमी से पीटा इतना ही नहीं दबंगों ने युवक के बाइक को भी तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर वहाँ से चले गये। उक्त मारपीट का वीडियो वहाँ पर लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा बी एन एस की धारा 115 (2) 351 (3),324 (4),3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।
उक्त घटना ने कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली एंव सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है की जब कोतवाली थाने के इतने करीब ऐसी वारदात हो सकती है तो आम जनता की सुरक्षा की स्थिति क्या होगी? स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा नहीं मिली तो अपराधियों के हौसले और बुलंद हो जाएंगे इस घटना ने सिंगरौली में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।