राज्यमंत्री सहित विधायको द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन को मद्देनजर रखते हुए तैयारियों का लिया जायज़ा,हेलीपेड स्थल सहित सभा स्थल का किया गया निरीक्षण।

सिंगरौली। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ मोहन यादव का सिंगरौली जिले में स्थित अनुभाग देवसर अंतर्गत तहसील सरई में 4 जुलाई को आगमन हो रहा है। सभा स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने हेतु श्रीमती राधा सिंह राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास, विधायक देवसर श्री राजेन्द्र मेश्राम, सिंगरौली विधायक श्री रामनिवास शाह, कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुंदरलाल शाह सहित सरई नगर परिषद अध्यक्ष प्रमिला वर्मा, पूर्व विधायक सुभाष वर्मा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ रावेंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण द्वारा तैयार किए गए हेलीपैड , मंच स्थल सहित पंडाल में की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया मौके पर उपस्थित जिला एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
यह भी पढे- एमपी के सिंगरौली मे दबंगों के हौसले बुलंद,बेखौफ दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा। https://bhartiyriyashat.com/hindi-news/9878/
मुख्यमंत्री सरई में करेंगे 503 करोड़ के 54 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 4 जुलाई को सिंगरौली जिले के सरई में हायर सेकण्डरी स्कूल परिसर में आयोजित जनजातीय और महिला सम्मेलन में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री सम्मेलन में सिंगरौली जिले को 503 करोड़ 9 लाख 19 हजार रुपए के 54 निर्माण कार्यों की सौगात देंगे। समारोह में मुख्यमंत्री 104 करोड़ 67 लाख 26 हजार रुपए की लागत के 20 निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री 398 करोड़ 41 लाख 93 हजार रुपए की लागत के 34 निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। इस संबंध में कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री संदीपनि हायर सेकण्डरी स्कूल चकरिया के नवनिर्मित भवन, विद्युत सब स्टेशन हरफरी, संदीपनि हायर सेकण्डरी स्कूल भवन हिरवाह का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री इसके साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, 8 सड़कों में डामरीकरण का कार्य, कालेज भवन बरगवां, लोक सेवा केन्द्र माड़ा और सरई तथा आयुष विंग के निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे।
कलेक्टर ने बताया कि समारोह में मुख्यमंत्री 34 निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री 11 सड़कों का शिलान्यास करेंगे। इनका निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मेडिकल कालेज में 400 बिस्तर के अस्पताल भवन, एकल नलजल योजनाओं, नगर निगम सिंगरौली में सड़क निर्माण, नाली निर्माण सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र चितरंगी के 13, विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली के 25, विधानसभा क्षेत्र देवसर के 15 तथा विधानसभा क्षेत्र धौहनी के एक निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।