लॉक नहीं टूटा, तो बाइक उठा ले गए चोर – CCTV में कैद वारदात

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बाइक चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। चोरी करने पहुंचे चोर जब बाइक का लॉक नहीं खोल पाए, तो उन्होंने हैरतअंगेज़ तरीके से बाइक को उठाकर ही ले जाने का फैसला कर लिया। यह पूरी घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के सिमराहा मोहल्ले की है और वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
उत्तर प्रदेश के झांसी में चोरी की एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर लोग बोले — “दिमाग तो नहीं चला, पर ताकत पूरी लगा दी!” दरअसल, सिमराहा इलाके में रहने वाले रामकुमार राय ने 9 नवंबर की रात अपनी बाइक (UP-93 BJ 7299) घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह उठे तो बाइक गायब थी। जब CCTV देखा गया, तो सामने आया चोरी का ऐसा तरीका जिसने सबको हैरान कर दिया। वीडियो में दो चोर दिखे — पहले उन्होंने बड़े इत्मिनान से बाइक का लॉक खोलने की कोशिश की, पर जब लॉक नहीं टूटा तो उन्होंने ‘जुगाड़ तकनीक’ अपनाई। एक ने बाइक को आगे से पकड़ा, दूसरे ने पीछे से, और दोनों ने मिलकर पूरी बाइक उठा ली और भाग निकले! पूरा कारनामा सिर्फ 20 सेकेंड में हो गया — और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। लोग मजाक में लिख रहे हैं, “झांसी के चोरों को अब फिटनेस ट्रेनिंग देनी चाहिए!” सदर बाजार थाना प्रभारी योगेश प्रताप ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।





