चोरी की वरदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा।
सिंगरौली। कोतवाली पुलिस ने चोरी की वरदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को वारदात की योजना बनाते पकड़ा।
कोतवाली प्रभारी को सूचना मिली की तीन संदिग्ध लोग बलियरी ऐश डैम के पास बने खण्डहर में किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही कोतवाल ने तत्काल टीम बनाकर मुखबिर की बताए हुये स्थान पर रवाना करके तीनों संदिग्धो को धर दबोचा। पुलिस को आरोपी विकास कुमार कहार पिता राजकुमार कहार उम्र 19 वर्ष निवासी बलियरी, सुधीर शाह पिता हरी शाह उम्र 20 वर्ष निवासी बलियरी एवं संजय कुमार शाह पिता भोला प्रसाद शाह उम्र 25 वर्ष निवासी जुवाड़ी थाना विंध्यनगर के पास से दरवाजा एवं ताला तोड़ने-खोलने के औजार हेक्सा ब्लेड, पेचकस, लोहे की राड, चाभियों का गुच्छा बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपियों से जब सख्ती से पूछताश किया तो आरोपियों ने बताया की उन्होने 04 फरवरी को बलियरी मे हुई चोरी को कबुल किया। आरोपियों के पास से लगभग 1 लाख रूपए कीमती समान सहित 03 नग मोबाइल फोन बरामद हुआ। साथ ही कोतवाली पुलिस ने 23 जनवरी को हिर्रवाह मे चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अर्जुन शर्मा पिता मुरारीलाल शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी गनियारी के कब्जे से बिजली के पोल व अन्य सामान कीमती 20000 रूपए का बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 भादवि, अप.क्र 168/24 धारा 457, 380 भादवि, अप.क्र. 171/24 धारा 401 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया।