न्यूजमध्य प्रदेश
फिर सिंगरौली मे पैदल जा रहे एक व्यक्ति को ट्रक ने कुचला, हुई मौत।

सिंगरौली। जिले मे फिर एक दर्दनाक सड़क हादसे मे एक अधेड़ की मौत हो गई है। पैदल जा रहे 50 वर्षीय व्यक्ति को तेज रफ़्तार एलपी ट्रक वाहन ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बरगवा क्षेत्र के ग्राम गोनर्रा के पास एक तेज रफ़्तार एलपी ट्रक (RJ06EA4985) वाहन के चालक ने पैदल जा रहे अधेड़ को कुचल दिया जिससे 50 वर्षीय वंशरूप सिंह पिता सूदन सिंह निवासी पोंडी की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची बरगवा पुलिस ने वाहन एंव वाहन को जप्त कर लिया है एंव वाहन को जप्त कर जाँच मे जुट गई है।
खबर की पुष्टि करते हुए बरगवा थाना प्रभारी ने बताया की पैदल जा रहे वंशरूप सिंह उम्र 50 वर्ष की वाहन की टक्कर से मौत हो गई, वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जाँच चल रही है।