प्रेमिका के शौक पूरे करने के लिए LLB का छात्र बना चोर,पहुचा सलाखों के पीछे।
बरेली। जिले मे प्रेमिका के शौक पूरे करने के लिए एक प्रेमी चोर बन गया और उसने डीजल चोरी का काम शुरू कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले मे पुलिस ने एक ऐसे एलएलबी के छात्र को पकड़ा है जो प्रेमिका के शौक पूरा करने एंव जाम छलकाने के लिए चोर बन गया और चोरी की वरदातों को अंजाम देने लगा। बताया जाता है की जिले के सिविल लाइन्स निवासी उत्कर्ष सक्सेना नामक युवक अपनी प्रेमिका की शौक पूरी करने के लिए एंव जाम छलकाने के लिए चोरी करने लगा उसने पहले अकेले डीजल चोरी का काम शुरू कर दिया बाद मे वह अपने साथ नदीम एंव तस्लीम को मिला लिया। आरोपियों ने कई ट्रको से डीजल चोरी कर चुके है। आरोपी रात मे लग्जरी कारों से निकलते थे। आरोपी अपनी कार के नंबर प्लेट पर बीच मे लाल टेप लगा देते थे जिससे कोई कार का कोई नंबर न देख सके। आरोपी हाइवे के किराने खड़ी वाहनो से डीजल चोरी करके ग्रामीण क्षेत्रो मे बेच देते थे। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से एक होंडा सिटी कार, प्लास्टिक की छह जरीकैन, 10 लीटर डीजल, समेत दो मोबाइल फोन बरामद हुआ। हालांकि दो आरोपी फरार हो गए है जिसकी तलाश मे पुलिस जुट गई है।