न्यूजमध्य प्रदेश
शादी समारोह मे फायरिंग,बेटे की मौत एंव पिता घायल।
दतिया। जिले मे एक शादी समारोह मे एक युवक ने फायरिंग कर दिया जिससे एक 07 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है जबकि बच्चे के पिता भी हादसे मे घायल हो गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम सुनारी में रविवार की रात्री एक शादी समारोह का कार्यक्रम था। जहां शादी समारोह के दौरान श्याम बघेल नामक युवक ने डीजे पर नाचते समय फायरिंग कर दिया। गोली सीधे 7 वर्षीय पीयूष बघेल को लग गई जबकि पीयूष बघेल के पिता पवन बघेल घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। हादसे मे 07 वर्षीय पीयूष बघेल की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश मे जुट गई है।