न्यूज
बेटे ने पिता की ह्त्या,सिर धड़ से किया अलग।
राजस्थान। पाली जिले में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वारकर सिर धड़ से अलग कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली जिले मे एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वारकर सिर धड़ से अलग कर दिया है। बताया जाता है की बुधवार को जिले के जैतपुर थाने के केरला गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग गांव के पास खेत में काम कर रहा था तभी उसका बेटा आ गया और उससे विवाद करने लगा देखते ही देखते कलयुगी बेटे ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर सिर धड़ से अलग कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।