कोरबा। जिले मे पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 1 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति बुधवारी बाजार के पास अवैध मादक पदार्थ गाँजा की बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने मुखबिर के बताए हुये स्थान पर घेराबंधी करके आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गाँजा के साथ धर दबोचा। पुलिस को आरोपी मान सिंह सारथी उम्र 52 वर्ष निवासी बुधवारी बाजार के पास से 1 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया।