पीएम मोदी के रोड़ शो के दौरान मंच टूटा,कई लोग घायल।

जबलपुर। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान मंच टूट गया। हादसे मे कई लोग घायल हो गये है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
एम मोदी ने रविवार को जबलपुर में रोड शो किया। इस रोड शो को देखने के लिए भारी संख्या मे जनसैलाब उमड़ हुआ था। लोगों की भारी भीड़ होने की वजह से अचानक मंच टूट गया जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया था मंच टूटने कई लोग घायल हो गये। दरअसल पीएम की एक झलक पाने के लिए जरूरत से ज्यादा लोग मंच के ऊपर चढ़ गए थे जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। मंच गिरने से रोड शो के दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया था
जबलपुर में रोड शो बेहद शानदार रहा! यहां के मेरे परिवारजनों का जोश और जुनून ये बता रहा है कि हमें तीसरे कार्यकाल का आशीर्वाद मिलने जा रहा है। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सड़कों के साथ-साथ हमने यहां हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। इससे जबलपुर के विकास को नए पंख लगे हैं,आने वाले पांच वर्षों में भी हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जबलपुर का विकास पूरी स्पीड और स्केल के साथ हो। हम MSMEs, शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर और टूरिज्म जैसे सेक्टर को सर्वोच्च प्राथमिकता देते रहेंगे, ताकि इस क्षेत्र की इकोनॉमी में और सुधार आए। हमारा हर प्रयास जबलपुर के लोगों के जीवन को और आसान बनाने के लिए होगा- प्रधानमंत्री