न्यूजमध्य प्रदेश
सिंगरौली के कोल माइन्स मे दर्दनाक हादसे मे 01 की मौत, 05 घायल।
सिंगरौली। जिले मे एक कोल माइन्स मे एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे एक की मौत हो गई है जबकि 05 गंभीर रूप से घायल हो गये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को एनसीएल कोल माइन्स मे होलपेक डंफर ने बोलेरों वाहन को रौंद दिया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई है बताया जाता है की एनसीएल के निगाही खदान के वेस्ट सेक्शन एरिया के बी-3 के पास होलपेक डंफर ने बोलेरों वाहन को रौंद दिया। हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 05 गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।