कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत।
रजबपुर। रजबपुर बाइपास के पास एक बेलगाम कार चालक ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे बाइक सवार महिला की मौत हो गई है जबकि बाइक चालक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गजरौला थाना क्षेत्र मे एक बेलगाम कार चालक ने बाइक चालक को टक्कर मार दिया। हादसे मे बाइक सवार महिला की मौत हो गई। बताया जाता है की गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोसाईं निवासी कमला पति किसान रूम सिंह मंगलवार को गांव के एक युवक के साथ बाइक से अमरोहा किसी काम से गई हुई थी। शाम को जब वह वापस लौट रही थी तभी रास्ते मे रजबपुर बाइपास के पास एक बेलगाम आल्टो कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे बाइक सवार महिला की मौत हो गई है जबकि बाइक चालक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है एंव शव को कब्जे मे लेकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।